Uttarakhand पहाड़ पर निजी स्कूल खोलने के लिए मिलेगी 25 प्रतिशत सब्सिडी, पढ़िए सरकार का प्लान
7 Oct. 2023. Dehradun. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में निजी स्कूल खोलने के लिए अब सरकार बड़ी मदद देने वाली है, निजी स्कूल खोलने के लिए जमीन खरीदने पर सरकार 25% की सब्सिडी देने की तैयारी कर रही है, निवेशकों को आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाए जा रहा है।
पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश की न्यूनतम सीमा 25 करोड़ रखी गई है जबकि मैदानी इलाकों में निवेश की न्यूनतम सीमा 50 करोड रुपए रखी गई है। शुक्रवार को देहरादून में निजी स्कूल मालिक और संचालकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने पहाड़ों में शिक्षा क्षेत्र में निवेश करने की अपील की।
उनकी ओर से जानकारी दी गई कि पहाड़ों में स्कूल खोलने के लिए जमीन खरीदने पर 25% सब्सिडी की व्यवस्था की गई है, निजी स्कूल संचालक लोगों से जमीन खरीदकर या लीज पर लेकर स्कूल की स्थापना कर सकते हैं। दिसंबर में इन्वेस्टर समिट से पहले शिक्षा क्षेत्र में काम कर रहे स्कूल संचालकों के साथ कुछ एमओयू किए जाने के लिए उम्मीद है।
सरकार पहाड़ी इलाकों में शिक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए काफी कोशिश कर रही है, बताया गया है कि इस संबंध में स्कूल संचालकों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए उद्योग विभाग की मदद भी ली जाएगी। स्कूल संचालकों की मदद के लिए संबंधित पोर्टल पर भूमि संबंधी जानकारी भी अपलोड की गई है, विभिन्न स्कूल संचालकों की ओर से बैठक में बताया गया की काफी लोग पर्वतीय इलाकों में स्कूल खोलने में रुचि रख रहे हैं, ऐसे में पर्वतीय इलाकों में शिक्षा क्षेत्र में अच्छा खासा निवेश आने की संभावना है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)