उत्तराखंड में एक महिला के खाते से शातिर तरीके से उड़ा लिए 20 लाख रुपए, आप भी रहें सावधान
6 May. 2023. Haldwani. उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक महिला के खाते से शातिर तरीके से 20 लाख रुपए उड़ा लिए गए, महिला को इसका पता भी नहीं चला, जब तक महिला को इसका पता चला तब तक महिला के खाते से रुपए गायब हो चुके थे। इस मामले की शिकायत साइबर सेल में करवाई गई है, लेकिन इस तरह की धोखाधड़ी से आपको भी सावधान रहने की जरूरत है।
दरअसल हल्द्वानी में लोहरियासाल निवासी एक महिला के बैंक खाते को नागपुर ट्रांसफर कर उस खाते से ₹20 लाख निकाल लिए गए, महिला को इसका पता तब चला जब बैंक के टोल फ्री नंबर से उनके पास सूचना पहुंची, सूचना के बाद महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई ,जानकारी के मुताबिक महिला का नाम आशा है और वह पूर्व फॉरेस्ट अधिकारी स्वर्गीय के एन जोशी की पत्नी हैं।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके बैंक में दो खाते हैं, एक खाते में महिला की पेंशन आती है, जबकि दूसरे खाते में उसने 20 लाख रुपए जमा कर रखे, महिला की ओर से बताया गया कि शातिर तरीके से उसके दूसरे बैंक खाते को पहले तो नागपुर ट्रांसफर किया गया और उसके बाद खाते में दर्ज मोबाइल नंबर भी बदल दिया गया।
महिला ने बताया कि काफी समय के बाद बैंक के टोल फ्री नंबर से उसके पास एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उसके नागपुर स्थित बैंक खाते से ₹2000000 निकाले गए हैं, इसके बाद महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई, महिला न कभी तो नागपुर गई है और न ही नागपुर में महिला का कोई रिश्तेदार रहता है।
इसके बाद महिला की ओर से पुलिस में शिकायत की गई, पुलिस ने महिला की शिकायत को साइबर सेल में ट्रांसफर कर दिया है, साइबर सेल अब इस मामले की जांच कर रही है। कहीं आपके साथ भी इस तरह की कोई धोखाधड़ी ना हो इसके लिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि इस मामले में बैंक की लापरवाही भी सामने आ रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)