अमेरिका : जीत के करीब जो बाइडन, डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव हुआ रोचक
अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव काफी रोचक हो गया है, डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडन वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर न सिर्फ कुल मतों के मामले में बढ़त बनाए हुए हैं बल्कि वह इलेक्टोरल वोट के मामले में भी बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचते नजर आ रहे हैं। इस सब के बीच वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप कैंप मतगणना और मतदान में धांधली का आरोप लगाकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के कानूनी लड़ाई में पड़ने के कारण अंतिम फैसला आने में अभी काफी समय लग सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन कैंप के नजदीक माना जाने वाला फॉक्स न्यूज जो बाइडन को 264 इलेक्टोरल वोट मिलते दिखा रहा है जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 214 इलेक्टोरल वोट दिखा रहा है, बहुमत का आंकड़ा 270 है। फिलहाल अभी अमेरिका के कई राज्यों में मतगणना जारी है लेकिन अभी तक मिले परिणामों में जो बाइडन को अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा वोट मिलने का रिकॉर्ड बनता दिख रहा है, वहीं डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कानूनी लड़ाई शुरू कर दी गई है। इस बार अमेरिका में हो रहे चुनावों को देखते हुए हिंसा की भी आशंका देखी गई है, इसको देखते हुए यहां सुरक्षा भी काफी कड़ी कर दी गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)