जो बाइडन बने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति, भारतीय मूल की कमला हैरिस होंगी उपराष्ट्रपति
जो बाइडन अमेरिका के अगले और 46वें राष्ट्रपति होंगे, अहम माने जा रहे पेंसिल्वेनिया राज्य में जो बाइडन ने बड़ी जीत हासिल करने के बाद व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए ज़रूरी 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के आंकड़े को पार कर लिया, इस वक्त पूरे अमेरिका में जश्न का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर जो बाइडेन को जीत की बधाई दी है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान जो बाइडेन की भूमिका को याद किया।
इसके बाद कमला हैरिस का भी अमेरिकी इतिहास में पहली महिला उप-राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। वे भारतीय मूल की हैं और वे सीनेटर भी हैं। अपनी जीत के बाद जो बाइडेन ने एक ट्वीट कर लिखा कि अमेरिका, मैं सम्मानित हूं कि आपने मुझे हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना है। हमारे आगे का काम कठिन होगा, लेकिन मैं आपसे यह वादा करता हूं कि मैं सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति बनूंगा, चाहे आपने मुझे वोट दिया हो या नहीं। आप ने मुझ पर जो विश्वास रखा है, मैं उस पर कायम रहूंगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)