दुखद : उत्तराखंड के दो लाल कश्मीर में शहीद, राज्य में शोक की लहर
कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में हुई एक मुठभेड़ में उत्तराखंड के रहने वाले दो जवान शहीद हो गए हैं, दोनों जवानों के शहीद होने से उनके गांव और पूरे राज्य में शोक की लहर है। पिछले दो-तीन दिनों से चल रही यह मुठभेड़ रविवार को खत्म हुई, जिसमें 5 आतंकवादी मारे गए और एक जेसीओ सहित भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गये। इनमें से दो जवान उत्तराखंड के रहने वाले थे।
उत्तराखंड के जो 2 जवान शहीद हुए हैं, उनके नाम देवेंद्र सिंह और पैराट्रूपर अमित कुमार सिंंह हैं। देवेंद्र रुद्रप्रयाग जिले के रहने वाले थे, जबकि अमित कुमार सिंह पौड़ी जिले के रहने वाले थे। दोनों जवानों के शहीद होने से उनके गृह क्षेत्र में शोक की लहर है।
उत्तराखंड के अलावा इस मुठभेड़ में दो जवान हिमाचल प्रदेश से जबकि एक जवान राजस्थान से शहीद हुआ है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)