उत्तराखंड : सहकारी बैंकों की लोन भुगतान अवधि तीन महीने बढ़ी, साढ़े तीन लाख किसानों को राहत
उत्तराखंड में उन किसानों के लिए राहत की खबर है जिन्होंने सहकारी बैंकों से फसल और कृषि कार्य के लिए लोन ले रखे हैं और वो लॉकडाउन के कारण इस समय लोन की किस्त नहीं चुका पा रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर सहकारी बैंकों ने ऐसे लोन की समय अवधि 3 महीने बढ़ा दी है, यानीकि अब 3 महीने तक किसानों को किस्त नहीं चुकानी होगी, किसानों के लोन चुकाने की अवधि 3 महीने बढ़ा दी जाएगी।
राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य के करीब साढे तीन लाख किसानों को राहत मिलेगी। राज्य के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत की उपस्थिति में मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक करोड़ 21 लाख का चेक दिया गया। सहकारी बैंक के कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन को जमा कर 23 लाख 50 हजार रुपये भी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किए गए। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)