मौत, विध्वंस और विस्थापन अभी जारी रहेगा, यूक्रेन युद्ध के एक साल बाद भी शांति की अभी कोई गुंजाइश नहीं
24 Feb. 2023. International Desk. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 1 साल पूरा हो गया है, लेकिन अभी भी इस युद्ध के खत्म होने की कोई गुंजाइश कहीं से भी नजर नहीं आ रही, इस युद्ध की विभीषिका में हजारों लोगों की जान चली गई है, जबकि लाखों लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं। ऊपर के चित्र में आप देख रहे हैं कि पहले चित्र में किस तरह से सामूहिक कब्रिस्तान खोदकर लाशों को दफनाया जा रहा है, वहीं दूसरे चित्र में एक व्यक्ति अपने बच्चे और पत्नी को अपने शहर से कहीं दूर ट्रेन में भेज रहा है और खुद युद्ध में शामिल हो गया है, वहीं तीसरे चित्र में युद्ध से जर्जर हो गया शहर और एक महिला दिखाई दे रही है। यह सभी चित्र अंतर्राष्ट्रीय समाचार माध्यमों द्वारा प्रसारित किए गए हैं।
इस युद्ध को 1 साल हो गया है, एक साल होने पर जहां यूक्रेन ने युद्ध में और आक्रामक होने के संकेत दिए हैं, जर्मनी और पोलैंड से लेपर्ड टैंक भी यूक्रेन की मदद के लिए पहुंच गए हैं, अमेरिका और पश्चिमी देशों की ओर से भी लगातार यूक्रेन को हथियारों की मदद दी जा रही है, वहीं रूस भी लगातार अपने कदमों से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है, रूस के द्वारा किसी भी तरह की शांति के लिए यूक्रेन से जीतकर रूस में मिला लिए गए 3 क्षेत्रों पर कोई बातचीत नहीं करने की बात कही जा रही है, वहीं यूक्रेन इन इलाकों को रूस से वापस कब्जाने के लिए लगातार युद्ध कर रहा है। रूस के निशाने पर हथियारों की यूक्रेन को मदद करने के लिए अमेरिका सहित पश्चिमी देश हैं।
ऐसे में अभी इस युद्ध के खत्म होने या किसी तरह का युद्ध विराम होने के कोई संकेत नहीं है, यह माना जा सकता है कि अभी आने वाले दिनों में युद्ध और भीषण दौर में पहुंच सकता है। इस युद्ध में दुनिया के ताकतवर देशों के किसी न किसी पक्ष में परोक्ष या अपरोक्ष रूप से खड़े होने के कारण संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्थाएं भी असफल हो गई हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)