तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप, सैंकड़ों की मौत, पीएम मोदी ने जताई भारत की संवेदना, कहा हर संभव सहायता के लिए तैयार
6 Feb. 2023. International Desk. 7.8 तीव्रता के भूकंप ने तुर्की और सीरिया को हिलाकर रख दिया है, जिसमें कम से कम 3,000 लोग मारे गए हैं। हताहतों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
तुर्की में सैंकड़ों लोगों की मौतें, सीरिया में भी मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और दोनों देशों में सैकड़ों लोगों के घायल होने की सूचना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है, बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीषण भूकंप से हुए नुकसान पर भारत की संवेदना जताई और देश की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है, उन्होंने कहा कि तुर्की और उसके आसपास के देशों में भूकंप के कारण जनहानि और संपत्ति के नुकसान से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। भारत पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।”
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने ट्विटर पर कहा कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में “खोज और बचाव दलों को तुरंत भेजा गया”। उन्होंने लिखा, “हमें उम्मीद है कि हम इस आपदा को एक साथ जल्द से जल्द और कम से कम नुकसान के साथ पार कर लेंगे।”
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)