उत्तराखंड के लाल ऋषभ पंत की एक और सफलता, पहुंचे अपने करियर के नये पायदान पर
इंटरनेशनल क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ताजा रैंकिंग जारी हो गई है और इस रैंकिंग में उत्तराखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को बड़ी सफलता हासिल हुई है, ताजा जारी रैंकिंग में विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत 11 अंक चढ़कर 48 वें स्थान पर आ गये हैं, और अपने करियर की अब तक की सर्वक्ष्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गये हैं, वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, कोहली ने पर्थ टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया था और 14 अंक हासिल करने के बाद उनके खाते में कुल 934 अंक हो गए हैँ, कोहली ने दूसरे नंबर पर रहे बल्लेबाज केन विलियम्सन से 19 अंक की बढ़त बना ली है।
इससे पहले हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने एक पारी में सबसे ज्यादा कैच लपककर महेंद्र सिंह धोनी, सैयद किरमानी जैसे दिग्गजों की बराबरी की थी, और उसी मैच में उन्होंने सबसे ज्यादा 11 कैच लपककर इंग्लैंड के जैक रसल और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के एक मैच में 11 शिकार करने की बराबरी भी की । आपको बता दें कि ऋषभ का जन्म हरिद्वार, उत्तराखंड में हुआ था। इनका पैतृक निवास पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गाँव में है। ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। पंत मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं।
Mirror Sports
( अपने आर्टिकल mirroruttarakhand@gmail.com पर भेजें )