उत्तराखंड : गरीब घर के लिए कुछ कमाने गया था, आतंकी हमले में मारा गया
जम्मू में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के एक 17 साल के युवक की मौत हो गई, हरिद्वार जिले के रुड़की के टोडा एहतमाल गांव निवासी किशोर शारिक पेशे से दरजी है और वह जम्मू में सेना की वर्दी सिलने का काम करता था।
टोडा एहतमाल गांव निवासी मेराज के पति इंतजार की तीन साल पहले मौत हो गई थी, सारिक उन्हीं का बेटा है। वह अपने दो बेटे और पांच बेटियों के साथ गांव में ही रहती हैं। पास के गांव टोडा कल्याणपुर में उनका मायका है। उनका भाई साजिद दर्जी है और सेना में वर्दी सिलने का काम करता है। छह मार्च की साजिद भांजे शारिक को अपने साथ जम्मू ले गया था।
परिवार की माली हालत सही नहीं है, घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार और सारीक की मां का बुरा हाल है । आपको बता दें कि जम्मू के बस स्टैंड पर एक बस पर ग्रेनेड फैंका गया, जिसमें सारीक की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और इस घटना के लिए आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया है।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज़ और व्यूज पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News