उत्तराखंड : राज्य में अब बिना आरक्षण पदोन्नति, हड़ताली कर्मचारी काम पर लौटे
उत्तराखंड में पदोन्नति पर लगी रोक हटा दी गई है, इस मांग को लेकर पिछले काफी दिनों से राज्य के जनरल-ओबीसी वर्ग के कर्मचारी हड़ताल पर थे, जानकारी के अनुसार इसको लेकर सरकार जल्द ही सासनादेश जारी करेगी । राज्य में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद मुख्य सचिव और हड़ताली कर्मचारियों के बीच हुई बातचीत में इस बात पर सहमति बनी। इसके बाद अब राज्य में बिना आरक्षण के पदोन्नति में आरक्षण दिया जा सकेगा।
दरअसल कुछ ही दिन पहले सुप्रीम कोर्ट की ओर से राज्य में पदोन्नति में आरक्षण न देने के 2012 के फैसले को सही ठहराया गया था, इसके बाद से ही जनरल-ओबीसी वर्ग के कर्मचारी राज्य में अदालत में मामला चलने के दौरान पदोन्नति पर लगाई रोक को हटाने की मांग को लेकर हड़ताल पर थे। अब सरकारी कर्मचारियों और मुख्य सचिव के बीच हुई बातचीत में पदोन्नति की प्रक्रिया बिना आरक्षण शुरू करने पर सहमति बन गयी है। हड़ताली कर्मचारी काम पर लौट गये हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)