उत्तराखंड : पहाड़ में पहुंचा कोरोना, पहला मामला सामने आने से पूरा जिला सतर्क, लोगों की चिंता बढ़ी
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का मामला पहाड़ों पर पहुंच गया है, हरिद्वार, देहरादून और हल्द्वानी में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब पहाड़ में भी एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। आगे पढ़िए पूरी खबर….
दरअसल अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से चार लोगों के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें से एक सैंपल पॉजिटिव आया है। मरीज को अल्मोड़ा बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिंता की बात यह है कि यह मरीज भी जमात में शिरकत करके वापस आया था और अब राज्य के पहाड़ों में भी जमात से जुड़े हुए लोगों का मिलना शुरू हो गया है। इसके बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है, अल्मोड़ा के जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के निवास क्षेत्र रानीखेत स्थित सुदामापूरी, जामा मस्जिद कालोनी, खुरेशीयन काॅलोनी के 06 प्रवेश-निकास द्वार को प्रशासन व पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है। उक्त क्षेत्र से कोई व्यक्ति बिना अनुमति के अन्दर एवं बाहर नहीं आजा सकेगा। उन्होने बताया कि उक्त क्षेत्र में लगभग 120 परिवार निवास कर रहे हैं जिनकी कन्टेन्मेन्ट रणनीति के अन्तर्गत 3 मेडिकल टीम प्रतिदिन जाॅच करेंगी। आगे पढ़िए पुलिस की ओर से क्या चेतावनी दी गई है जमातियों को….
उत्तराखंड में पुलिस पूरे जोर-शोर से जमात में शिरकत कर वापस आए लोगों को खोज रही है, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक ने भी जमात से जुड़े लोगों को सामने आकर जांच करवाने की चेतावनी दी है। डीजीपी ने कहा है कि सोमवार शाम तक जमात से जुड़े लोग सामने नहीं आते हैं और उसके बाद छुपते हैं तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अगर उन लोगों के कारण दूसरे लोगों को संक्रमण होता है तो उनके ऊपर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें और आगे पढ़ें राज्य की दूसरी महत्वपूर्ण ताजा खबरें)