नेपाल में भीषण विमान दुर्घटना, 72 लोग सवार थे इसमें, 5 भारतीय भी शामिल
15 Jan. 2023. Pokhra, Nepal. 72 लोगों को ले जा रहा एक विमान नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सभी लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया में आ रहे वीडियो में दुर्घटनास्थल से गहरा काला धुंआ निकलते हुए दिखाया गया है, वहीं घटनास्थल के आसपास काफी बचावकर्मी भी नजर आ रहे हैं और यहां भीड़ भी जमा है।
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसमें 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। यात्रियों में से 10 विदेशी थे और दो छोटे बच्चे थे। पांच भारतीय नागरिक भी इस विमान में सवार थे। नेपाल उड्डयन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने कहा कि पोखरा के पास साइट से कम से कम 40 शव बरामद किए गए हैं। जो काठमांडू से 125 मील (200 किमी) पश्चिम में स्थित शहर है। सेना प्रवक्ता कृष्णा भंडारी ने कहा, “हमें और शव मिलने की उम्मीद है, विमान टुकड़ों में टूट गया है।” नेपाल प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक बुलाई और सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय लोगों से बचाव प्रयासों में मदद करने का आग्रह किया। नेपाल के स्थानीय मीडिया के अनुसार इसमें सवार सभी 72 लोगों की मौत हो गई है।
हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि येती एयरलाइंस द्वारा संचालित दो इंजन वाला एटीआर 72 राजधानी काठमांडू से पोखरा के रास्ते में था।
यह विमान 15 साल पुराना बताया जा रहा है, नेपाल में विमान दुर्घटना 1 साल पहले भी हुई थी, उससे पहले भी नेपाल में विमान दुर्घटनाओं के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन पोखरा में हुई यह विमान दुर्घटना 1882 के बाद अब तक की सबसे भीषण दुर्घटना बताई जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)