उत्तराखंड : यहां पलास्टिक खाते दिखे तीन बाघ, अधिकारियों में मचा हड़कंप
उत्तराखंड में तीन बाघों की प्लास्टिक चबाते हुए फोटो सामने आने से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है, दरअसल नैनीताल जिले में रामनगर स्थित कॉर्बेट पार्क के 1288 वर्ग किलो मीटर के जंगल में 250 से अधिक बाघ मौजूद हैं । 30 जनवरी को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर त्रिकांश शर्मा ने ढिकाला जोन में बाघिन व उसके दो शावकों को सांभर रोड स्थित रामगंगा नदी में ही अठखेलियां करते देखा था । त्रिकांश वहां पर बाघों से कुछ दूरी पर रहकर फोटो खींचते रहे तभी उन्होंने बाघों को नदी से प्लास्टिक उठाकर खाते देखा ।
इस फोटो के सामने आने के बाद कार्बेट पार्क के अधिकारियों में गड़कंप मच गया, इस मामले पर कार्बेट पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि पार्क में किसी भी तरह प्लास्टिक न आए, इसके लिए सारे इंतजाम किये गए हैं, वर्तमान घटना में ऐसा लग रहा है कि प्लास्टिक की बाल्टी नदी में बह कर यहां पहुंची होगी। इससे पहले भी एक बाघ का पोलीथीन खाने का फोटो सामने आ चुका है। प्लास्टिक को जानवरों के लिए खतरनाक माना जाता है और इससे इनकी जान भी जा सकती है। वहीं बाघों के प्लास्टिक खाने जैसी घटना को पार्क में बाघों और इनके शिकार के अनुपात में आ रहे भारी अंतर के कारण के रूप में भी देखा जा रहा है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)