माइनस 3 डिग्री तापमान में खेत में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, डोली में ले जा रहे थे गर्भवती को
उत्तराखंड में एक महिला को -3 डिग्री तापमान में खेत में बच्चे को जन्म देना पड़ा, दरअसल गांव वाले महिला को प्रसव पीड़ा होने पर डोली में अस्पताल ले जा रहे थे। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं, यह घटना पिथौरागढ़ जिले के सुदूर इलाके मुंसियारी के एक गांव की है। इस गांव में सड़क नहीं होने के कारण लोगों को मरीजों और गर्भवती महिलाओं को डोली में रखकर पैदल चलकर अस्पताल ले जाना पड़ता है।
मुनस्यारी विकासखंड के मालूपाती गांव में गिरीश गोस्वामी की पत्नी संगीता देवी को शुक्रवार शाम प्रसव पीड़ा हुई। पैदल चलने लायक स्थिति नहीं होने पर संगीता को मुनस्यारी अस्पताल पहुंचाने के लिए गांव के लोग डोली में बिठाकर चार किलोमीटर दूर चौना के लिए रवाना हुए। रास्ते में एक जगह जब महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी तो उसने खेत में ही बच्चे को जन्म दिया, यहां तापमान इस समय -3 डिग्री सेल्सियस था। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं, गांव वालों का कहना है कि सरकार को उनके गांव तक भी सड़क बनानी चाहिए ताकि इस तरह की परेशानियां ना हो।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)