उत्तराखंड : अगले 24 घंटे जरा संभलकर, मौसम विभाग का इन जिलों के लिए हाई अलर्ट
मॉनसून ने उत्तराखंड को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया है, विभिन्न इलाकों में मॉनसून अब धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है, मौसम विभाग की ओर से विभिन्न इलाकों के लिए अगले 24 घंटे के लिए चेतावनी जारी की है । मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसकी रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है । इसको देखते हुए देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिलों में आपदा राहत प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है और लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की जा रही है ।
बुधवार को नैनीताल, चंपावत, टिहरी और पौड़ी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। सभी डीएम और आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 4 और 5 जुलाई को भी राज्य के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है । मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )