उत्तराखंड : अगले 48 घंटे बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं
रविवार और सोमवार को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है, मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश हो सकती है, बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावनाएं हैं ।
राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में तेज आंधी आने की भी आशंका मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है । विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के बीच कई जगहों पर 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी आ सकती है। वहीं चमोली जिले में शनिवार को मौसम दिनभर खराब रहा। बदरीनाथ धाम में दोपहर बाद बारिश और धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। हेमकुंड साहिब, नीलकंठ पर्वत, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि जिले के निचले क्षेत्रों में बारिश हुई।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )