उत्तराखंड : पिता का सपना पूरा किया वर्णित नेगी ने, IAS परीक्षा में हासिल किया 13वां स्थान
पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित किमसार गांव के वर्णित नेगी ने सिविल सेवा परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल की है। तीसरे प्रयास में उन्हें ये सफलता मिली । वर्णित के पिता देवेंद्र सिंह नेगी बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में एक हाईस्कूल में प्रधानाचार्य हैं । वहीं मां सीमा नेगी विलासपुर महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं । वहीं वर्णित का बड़ा भाई बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट है ।
स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के अनुसार वर्णित के पिता भी आईएएस बनना चाहते थे, लेकिन अब बेटे ने उनका सपना पूरा कर दिया है । आपको बता दें कि वर्णित ने प्राथमिक स्तर की पढ़ाई जशपुर, छत्तीसगढ़ से की है। इसके बाद की पढ़ाई बिलासपुर व कोटा में रहकर पूरी की । बाद में एनआइटी सूरतकल, कर्नाटक से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका कैंपस सिलेक्शन हुआ और दो साल तक उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में काम भी किया । 2016 में उन्होंने पहली बार ये परीक्षा दी, लेकिन वो साक्षात्कार में रह गए, 2017 में उन्हें 504वीं रैंक हासिल हुई । वर्णित को भारतीय रेलवे पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर की नियुक्ति मिली । उसके बाद भी उन्होंने अपना प्रयास जारी रखा और इस बार इस परीक्षा में 13वां स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रौशन किया ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें । )
Mirror News