Uttarakhand क्या अब उत्तराखंड आने पर नहीं होगी कोई पाबंदी, पढ़िए गृह मंत्रालय के पत्र पर स्थिति हुई है साफ
हाल ही में हमने आपको केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला का एक पत्र दिखाया था, इस पत्र में केंद्रीय गृह सचिव की ओर से सभी राज्यों को कहा गया था कि वह राज्य के अंदर या एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने पर हर तरह की पाबंदी हटा दें, इसके बाद यह माना जा रहा था कि उत्तराखंड में आने जाने पर अब पूरी तरह से पाबंदी हट जाएगी। दूसरे राज्य से उत्तराखंड आने वाले लोगों को उत्तराखंड सीमा पर सीमित संख्या में प्रवेश करने देने के बजाय सबको आने की छूट होगी। इसके लिए किसी तरह का रजिस्ट्रेशन भी नहीं करना होगा, इस सबके बीच उत्तराखंड में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब इस पर स्थिति साफ हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के पत्र के बाद उत्तराखंड सरकार पसोपेश में थी, एक तरफ बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के मामले हैं तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय का पत्र, इस सबके बीच उत्तराखंड सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से बातचीत कर अपना पक्ष रखा।
अमर उजाला अखबार की खबर के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि कोविड-19 के दौर में प्रदेश सरकार की अपनी क्षमताएं हैं। इलाज के लिए अस्पतालों की सीमित संख्या है। उन्होंने कहा कि इस बारे में मंत्रालय से बात हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में हर दिन बाहर से आने वाले लोगों की संख्या औसतन 27 हजार हैं। किसी दिन 32 हजार लोग भी राज्य में आ रहे हैं। इसके अलावा कोविड फ्री लोगों के प्रवेश को लेकर कोई समस्या नहीं हैं। 2000 लोगों के प्रवेश के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण की व्यवस्था 27 हजार लोगों के अलावा है। सीमित प्रवेश न होने से राज्य के सामने कठिनाई पैदा हो सकती है। हमें कोरोना के संक्रमण के खतरे को भी देखना है। वर्तमान और भविष्य की जरूरत के हिसाब से अभी हमारे पास इलाज के पर्याप्त इंतजाम हैं।
इसका मतलब यह है कि राज्य में अभी वर्तमान व्यवस्था चलेगी, आने जाने पर सीमित प्रतिबंध रहेंगे, सीमित संख्या में ही अभी लोगों को राज्य में आने दिया जाएगा। आरटी पीसीआर टेस्ट के बिना 1 दिन में अधिक से अधिक 2000 लोग राज्य में आ सकते हैं। आने वाले लोगों को राज्य सरकार की वेबसाइट (dehradunsmartcity) पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा, रजिस्ट्रेशन को ही पास माना जाएगा, अपने वाहन से आने वालों को ई-पास लेना होगा, सारी जानकारी देहरादून स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में अचानक पिछले 1 महीने में कोरोना संक्रमण में काफी वृद्धि हो गई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 16 हजार को पार कर गई है। इसमें से 11 हजार के करीब लोगों का इलाज कर लिया गया है। 5 से 6000 के बीच राज्य में अभी सक्रिय केस हैं, इसी को देखते हुए राज्य सरकार अभी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)