रुद्रप्रयाग में बादल फटने की सूचना, मौसम दिखाने लगा रौद्र रूप, इन जिलों को चेतावनी जारी
उत्तराखंड के मौसम को लेकर हमारे द्वारा जो खबर प्रकाशित की गई थी वह सही साबित हो रही है। उत्तराखंड में मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, रुद्रप्रयाग में बादल फटने की खबर है तो वहीं अगले 48 घंटे के लिए राज्य के कुछ जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।
अमर उजाला अखबार की ताजा रिपोर्ट के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड के सारी चमसिल गांव में बादल फटने की सूचना है। हालांकि प्रशासन ने किसी भी हानि से इंकार किया है और इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन क्षेत्रीय पटवारी को जानकारी के लिए मौके पर भेज दिया गया है। गढ़वाल में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में भी भारी इजाफा हुआ है। अलकनंदा नदी का जलस्तर 620.52 व मंदाकिनी का जल स्तर 619.36 मीटर तक पहुंच गया है। हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश में भी बारिश ने गर्मी से राहत दी है। वहीं चमोली में मानसून की पहली बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। यमुनोत्री घाटी में भी बादल लगे हुए हैं।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले में भारी बारिश होने का अनुमान है। साथ ही प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश हो सकती है। बुलेटिन के मुताबिक चार से सात जुलाई तक राजधानी देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
वहीं दैनिक जागरण ने लिखा है कि चमोली जिले के गोचर से सटे रुद्रप्रयाग जिले के सारी गांव में मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ी से भूस्खलन हुआ। इस दौरान मलबे से गांव के खेत अट गए। साथ ही गांव की पेयजल लाइन भी ध्वस्त हो गई। यहीं नहीं गांव की करीब तीस मीटर सड़क भी बह गई। ग्रामीणों के अनुसार गांव के ऊपर जंगल में काफी नुकसान हुआ है। घटना में कोई जनहानी या पशुहानि नही हुई है।बुधवार की शाम को दून सहित कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई थी। इसके बाद गुरुवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे से बारिश का फिर से दौर शुरू हुआ। गढ़वाल मंडल के जनपदों के साथ ही देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश में झमाझम बारिश हुई। इसके चलते दून और रिषीकेश की सड़कों पर कई स्थानों में जलभराव भी हुआ। वहीं, सड़कों पर अंधेरा छाने से वाहन चालकों को हेड लाइट जलानी पड़ी। बारिश का यह दौर करीब पांच घंटे तक चला। कुमाऊं में भी नैनीताल में हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं बागेश्वर में झमाझम बारिश से सरयू नदी का जलस्तर भी बढ़ने की सूचना है।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)