उत्तराखंड : 5 में से 3 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी बदलने की संभावना, चुनावी तैयारी तेज
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं विभिन्न राजनीतिक दलों में अपने प्रत्याशियों को लेकर भी सोच विचार बढ़ गया है । उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटें हैं और इन सीटों पर अपने प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी लगातार मंथन कर रहे हैं। हालांकि उत्तराखंड में उत्तराखंड क्रांति दल, सपा और बसपा जैसे दूसरे दल भी हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच में ही देखने को मिलता है । कांग्रेस को इस बार प्रत्याशियों को लेकर काफी समस्या आ रही है क्योंकि कांग्रेस में उत्तराखंड में कद्दावर नेताओं का अभाव है। वहीं बीजेपी में इस बार पांचों संसदीय सीटों पर वर्तमान सांसदों का चुनाव लड़ना पूरी तरह निश्चित नहीं है, दरअसल गढ़वाल से सांसद भुवन चंद्र खंडूरी को स्वास्थ्य कारणों से बीजेपी चुनाव मुक्त कर सकती है, तो वहीं नैनीताल सीट पर सांसद भगत सिंह कोश्यारी का दुबारा सांसद के लिए चुनाव लड़ना उनकी ज्यादा उम्र होने के कारण निश्चित नहीं दिख रहा है । बीजेपी सूत्रों का कहना है टिहरी गढ़वाल सांसद माला राजलक्ष्मी शाह के बदले भी बीजेपी दूसरा प्रत्याशी खड़ा कर सकती है। हालांकि अभी अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को लेकर बीजेपी के अंदर ज्यादा हलचल नहीं दिखाई देती । उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त प्रभारी थावर चंद गहलोत की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर देहरादून में बैठक भी हो चुकी है।
अब जबकि आम चुनाव काफी करीब आ गया ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों ही राजनीतिक दल प्रत्याशियों को लेकर अपनी कवायद तेज कर देंगे कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के अंदर महत्वाकांक्षी नेताओं की कमी नहीं है इसलिए दोनों ही पार्टियों मे इन 5 सीटों पर काफी सोच विचार करना पड़ रहा है उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर हलचल के लिए आप मेरा उत्तराखंड वेब न्यूज़ और न्यूज़ पोर्टल से जुड़ी है इसके लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें !
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज वेब पोर्टल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News