Skip to Content

उत्तराखंड के किसान के बेटे का कमाल, IPL से आया है बुलावा, लोगों ने बोला ‘गुड लक’

उत्तराखंड के किसान के बेटे का कमाल, IPL से आया है बुलावा, लोगों ने बोला ‘गुड लक’

Closed
by October 22, 2019 All, News

उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर है, उत्तराखंड के एक किसान के बेटे को आईपीएल से बुलावा आया है। पहली बार आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड का कोई खिलाड़ी आईपीएल के लिए खेल सकता है।

हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के क्रिकेटर अवनीश सुधा की, उनके प्रदर्शन को देखते हुए आइपीएल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया है। अगर अवनीश सफल रहते हैं तो वह राज्य को बीसीसीआइ से मान्यता मिलने के बाद आइपीएल में खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। मुंबई इंडियंस ने 23 और 24 अक्तूबर को दो दिवसीय ट्रायल कैंप आयोजित किया है, अवनीश वर्तमान में उत्तराखंड की टीम की ओर से वीनू मांकण ट्रॉफी खेल रहे हैं। काशीपुर के ग्राम गढ़ीनेगी निवासी अवनीश सुधा के पिता अनिल सुधा गांव में खेती करते हैं, उन्होंने देहरादून में हुई विजय हजारे ट्रॉफी में छह मैचों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 277 रन बनाते हुए दोहरा शतक जड़ा था।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media