Skip to Content

मुख्य सचिव सभी बड़े अधिकारियों को लेकर पहुंचे नैनीताल, विकास कार्य समीक्षा के साथ दिए निर्देश, पढ़िए

मुख्य सचिव सभी बड़े अधिकारियों को लेकर पहुंचे नैनीताल, विकास कार्य समीक्षा के साथ दिए निर्देश, पढ़िए

Closed
by December 9, 2019 News

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची उत्तराखंड के आला अधिकारियों की टीम ने रविवार की दोपहर नैनीताल कलेक्ट्रेट पहुंंच कर जिले में चलाये जा रहे जनहित के विकास कार्यो के साथ ही जिले के दूर दराज के इलाकों के मरीजों को टेलिमेडिसन के जरिए दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर पहुंंचने पर कुमाऊॅनी रीति-रिवाज द्वारा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह व अन्य आला अधिकारियों का अक्षत रोली लगाकर पारम्परिक तरीके से स्वागत किया।

मुख्य सचिव के साथ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव वित्त एवं आपदा प्रबन्धन अमित नेगी, सचिव स्वास्थ्य एवं शहरी विकास नितेश झा ने कलेक्ट्रेट में बच्चों द्वारा की जा रही वाॅल पेंटिंग, म्यूरल, दिव्यांग एवं वृद्धों के लिए लगाई गई लिफ्ट चेयर, स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित, ग्रडिंग सामग्री, आउटलेट व समूहों द्वारा बनाए जा रहे ऐपण स्टाॅलों का निरीक्षण कर, सराहना की। मुख्य सचिव ने वाॅल पेंटिंग के विजयी बच्चों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भी दिए। बालिका कोमल राणा को शिक्षा जारी रखने के लिए 5 हजार की धनराशि का चैक भी सीएस द्वारा दिया गया।

मुख्य सचिव ने कहा कि जनपद में बच्चों, गरीबों, जन सामान्य के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं, वे काबिल-ए- तारीफ हैं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा सकारात्मक व सृजनात्मक सोच के साथ कार्य करने पर बधाई देते हुए संतुष्टि, तृप्ति, सूद पोर्टल की भी तारीफ की। उन्होंने सूद पोर्टल के माध्यम से जनपद में कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों की ट्रेकिंग एवं मोनीटरिंग करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें कुपोषण से बाहर निकाला जा सके। उन्होंने मालरोड में आर्गेनिक आउटलेट शाॅप खोलने की भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने जनपद की झीलों के प्राकृतिक सौन्दर्य को बरकार रखते हुए और अधिक सुन्दर व आकर्षक बनाने के निर्देश दिए, साथ ही जनपद में होम स्टे को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए ताकि पर्यटक नैनीताल के झीलों के सौन्दर्य के साथ ही ग्रामीण अंचलों का भी प्राकृतिक आनन्द उठा सकें। उन्होंने कहा कि नैनीताल में आधूनिकतम पार्किंग बनाई जायेगी व झील किनारे गर्वनर बोट हाउस क्लब, लाईब्रेरी के साथ ही अन्य हेरीटेज भवनों का सौन्दर्यकरण एवं संरक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उच्च गुणवत्तायुक्त जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने व बाजार उपलब्ध कराने के लिए जनपद में ग्रोथ सेंटर विकसित किए जाए।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किशोरियों को स्वास्थ्य जानकारियाॅ देने के साथ ही हीमोग्लोबिन के जाॅच कार्य की मोनीटरिंग कार्य भी सूद पोर्टल के माध्यम से किए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने जनपद के हल्द्वानी, रामनगर व अन्य संवेदनशील शहरों में सीसीटी कैमरे लगाने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए ताकि संवेदनशील क्षेत्रों की गहनता से मोनीटरिंग हो सके और महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के साथ ही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, एसएस जंगपांगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.भारती राणा, मुख्य कोषाधिकारी अनिता आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.रश्मि पन्त, सचिव डीडीए पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, गौरव चटवाल, विजयनाथ शुक्ल, परियोजना निदेशक बालकृष्ण, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, एपीडी संगीता आर्या, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भाष्कर कुलियाल, मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार आदि मौजूद थे। इससे पहले शनिवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने अधिकारियों को बलियानाला क्षेत्र में भूस्खलन रोकने के लिए कराए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने जायका द्वारा तकनीकी सर्वे के आधार पर तैयार की गई तीनों कार्य योजनाओं की विस्तृत तकनीकी जानकारियों पर आधारित प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तलब की। कहा कि भूस्खलन रोकने के लिए तकनीकी दृष्टि से जो सबसे अधिक बेहतर विकल्प होगा, उसे शासन द्वारा स्वीकृत कर लिया जाएगा, ताकि स्थायी रूप से काम शुरू हो सके।अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)


Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media