उत्तराखंड के क्रिकेटर उनमुक्त चंद ने देवभूमि आकर किया यज्ञ, बुरे दौर से गुजर रहा पहाड़ का ये युवा
अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे उत्तराखंड के क्रिकेटर उन्मुक्त चंद जल्द ही अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर आशान्वित हैं। दरअसल वर्ष 2000 में मोहम्मद कैफ और वर्ष 2008 में विराट कोहली के बाद 2012 में उन्मुक्त चंद तीसरा ऐसा नाम था, जिनकी कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्वकप जीता था। उन्मुक्त ने सभी को अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। उन्मुक्त को इंडियन क्रिकेट लीग के सीजन 6 में मुंबई, दिल्ली और राजस्थान जैसी बड़ी टीमों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर सके, जिस कारण अगली बार उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा।
अब उन्मुक्त चंद ने अपने खराब फॉर्म को सुधारने के लिए यज्ञ और योग का सहारा लिया है सोमवार को वह अपने गृह राज्य उत्तराखंड के हरिद्वार में थे । उन्होंने पूरा दिन देव संस्कृति विश्वविद्यालय में बिताया। यहां उन्होंने योग और यज्ञ किया। छात्रों के साथ क्रिकेट भी खेला।
आपको बता दें कि उन्मुक्त चंद मूल रूप से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं और वो दिल्ली की टीम से रणजी क्रिकेट खेलते रहे हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लियये नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News