Uttarakhand यहां रात-दिन गिराये जा रहे अतिक्रमण, अवैध कब्जाधारियों में दहशत का माहौल
उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त खटीमा में चिन्हित अतिक्रमण मामले में दायर जनहित याचिका पर उच्च न्यायालय द्वारा ढाई वर्ष पूर्व स्थानीय प्रशासन को अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया गया था, आदेश का अनुपालन न करने पर उच्च न्यायालय ने सख्ती दिखाते हुए प्रशासन को चेतावनी जारी कर अतिक्रमण हटाये जाने पर सख्त रुख अपनाया है।
जिस पर स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण चिन्हित 2012 में दायर जनहित याचिका पर रात दिन ताबड़तोड़ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है, मौके पर संयुक्त प्रशासन द्वारा कच्चे व पक्के 860 अतिक्रमणकारियों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी धर्मानंद ओली ने बताया है कि हाइकोर्ट के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी है और अभी कार्यवाही जारी बताते हुए जल्द अतिक्रमण हटाने पर सफलता की बात कही है।
ओली ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा दी गयी चेतावनी पर अतिक्रमण पर अध्ययन कर अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)