Uttarakhand खाई में गिरा ट्रैक्टर, 7 लोग सवार थे इसमें
उत्तराखंड के टिहरी जिले के गैजना गांव के पास एक ट्रैक्टर गहरी खाई में गिर गया, ट्रैक्टर में 7 लोग सवार थे, घटना की सूचना मिलते ही घनसाली से एसडीआरएफ की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के कारण यह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया, घटना में 7 लोग घायल हो गए हैं।
घटना शनिवार देर शाम की है, घनसाली से SDRF को सूचना मिली कि गैजना गांव के पास एक ट्रैक्टर गिरा है जिसमें 7 ग्रामीण घायल हैं। टीम तत्काल ही घटना स्थल को रवाना हुई, मौके पर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया, सभी घायल हैं, टीम द्वारा घटनास्थल की अतिरिक्त की गई सर्चिग के दौरान एक मोबाइल फोन मिला, ये घायलों को दे दिया गया है। सभी ग्राम पटागली के हैं, घायलों के नाम इस प्रकार हैं….
1 – करीना d/o लक्ष्मण सिंह उम्र 14 वर्ष
2 – सुमन d/o वीरेंद्र सिंह उम्र 16 वर्ष
3 – आरती d/o भगवान सिंह उम्र 18 वर्ष
4 – नीतू d/o भगवान सिंह उम्र 20 वर्ष
5- पूजा d/o वीरेंद्र सिंह उम्र 14 वर्ष
6- अंजलि d/o सूरवीर सिंह उम्र 16 वर्ष
7- विमला d/o गब्बर सिंह उम्र 20 वर्ष
चालक का नाम नवनीत त्यागी s/o जोगेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम ध्याना सहसपुर है, उसको मामुली चोट आई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)