उत्तराखंड – स्कूल में बिजली गिरने से 10 बच्चे झुलसे, एक चपरासी को भी मामूली चोट
उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, बागेश्वर जिले के जूनियर हाई स्कूल जेठाई में स्कूल में बिजली गिरने के कारण कई छात्र झुलस गए। अभिभावकों का कहना है कि यह मामला काफी गंभीर हो सकता था, लेकिन ईश्वर की दया से बच्चों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि बागेश्वर के जूनियर हाई स्कूल जेठाई में 16 बच्चे कक्षा में बैठे हुए थे तभी आसमान से बिजली गिरी, इसके बाद 10 बच्चों के पैरों में बिजली की चिंगारी के कारण फफोले उठने लगे।
इस घटना में स्कूल का एक चपरासी भी मामूली रूप से झुलसा है, घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए और अपने बच्चों को स्कूल से ले गए। स्कूल के पीछे 3 मोबाइल कंपनियों के टावर लगे हुए हैं, बताया जा रहा है कि इन्हीं टावरों पर बिजली गिरी, जिसके बाद बिजली गीला होने के कारण स्कूल के बरामदे और कक्षाओं तक भी पहुंच गई ।
छात्रों ने बताया कि बिजली गिरने की आवाज़ के कारण उनके कान बंद हो गए थे और जब तक उन्हें कुछ समझ में आता, तब तक उनके पैरों में जलन होने लगी । इस स्कूल में कुल 22 बच्चे पढ़ते हैं जिनमें से बरसात होने के कारण 16 बच्चे स्कूल आए हुए थे। स्कूल के प्रधानाचार्य रतन सिंह धपोला का कहना है कि उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है और ईश्वर की कृपा से एक बड़ी घटना होते होते बच गई।
Mirror News