Skip to Content

टिहरी डैम में जलस्तर बढ़ाने की तैयारी, स्थानीय लोगों की भी ली जाएगी राय

टिहरी डैम में जलस्तर बढ़ाने की तैयारी, स्थानीय लोगों की भी ली जाएगी राय

Closed
by October 26, 2019 All, News

टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने डैम के जलभराव को 828 से 830 मीटर आरएल बढ़ाने के लिए सरकार से इजाजत मांगी है, इस सिलसिले में देहरादून में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डैम के जलस्तर को लेकर चर्चा की गई और डैम से प्रभावित लोगों के मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया । आइये आपको बताते हैं कि डैम का जलस्तर अभी क्या है ?

सबसे पहले डैम में जलस्तर 827 आरएल मीटर था जिसे बाद में टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा 828 मीटर आरएल करने की मांग की गई , सरकार ने इस मांग को मान लिया था और अभी डैम में जलस्तर 828 मीटर आरएल है, अब कॉरपोरेशन ने बांध को 828 मीटर से बढ़ाकर 830 मीटर आरएल करने की मांग की है, इस प्रस्ताव को लेकर बैठक में चर्चा हुई।

Image

बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि टिहरी बांध के आसपास के रोलाकोट, नकोट व स्यांसू गांव के प्रभावितों की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित किया जाए और बैठक में निर्णय लिया गया कि टिहरी बांध से प्रभावित गांवों को दी जाने वाली धनराशि का पुनः आकलन किया जाए। बैठक के बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में अधिकारियों को क्षमता बढ़ाने से होने वाले फायदे और नुकसान का तुलनात्मक अध्यन करने के निर्देश दिए गए हैं, और टीएचडीसी से स्थानीय लोगों की राय को भी इस प्रस्ताव में शामिल करने के लिए कहा गया है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media