Uttarakhand बारात की कार खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत और 1 घायल
उत्तराखंड में एक बारात की कार के गहरी खाई में गिर जाने से 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को हेलीकॉप्टर के सहारे एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवा दिया गया है, दुर्घटना का कारण वाहन की तेज रफ्तार बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग और नजदीकी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। तीनों मृतक व्यक्तियों के शवों को घटनास्थल से निकाल लिया गया है।
ये घटना टेहरी जिले के भिलंगाना प्रखंड की है। दरअसल मंगलवार को भेटी गांव के शांति लाल के बेटे की बारात कोट जा रही थी। बूढ़ाकेदार-कोट विशन मार्ग पर दोपहर को बारात में शामिल कार कोट विशन इंटर कॉलेज के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 400 मीटर नीचे बालगंगा नदी किनारे जा गिरी। दुर्घटना में रामलाल (48) पुत्र भरपुरू, मोहन लाल (62) पुत्र छिल्लो शाह और सोहन लाल (48) पुत्र जौहरी लाल तीनों निवासी भेटी गांव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक भेटी गांव निवासी नरेंद्र कुमार (32) पुत्र बच्चू शाह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसको हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स रिषिकेश भेजा गया है। 3 बारातियों की मौत से दोनों गांव में कोहराम मचा हुआ है, मृतकों के परिजनों के साथ साथ इलाके में शोक की लहर है। घायल और मृतक सभी लोग भेटी गांव से बारात के साथ कोट गांव जा रहे थे, तभी बीच में इनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग के साथ स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर खाई से सभी शवों को निकलकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)