उत्तराखंड – स्वाइन फ्लू से 11 मौत, पहाड़ों से भी आ रहे हैं अब मरीज
उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, अब तक एक साल के बच्चे सहित 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को डुंडा, उत्तरकाशी निवासी एक वर्षीय बच्चे की महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो गई ।
देहरादून में अब पहाड़ों से भी स्वाइन फ्लू के मरीज आने लगे हैं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार
अब तक कुल 27 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है, इनमें 15 मामले देहरादून, तीन हरिद्वार, 2 उत्तरकाशी व एक टिहरी गढ़वाल से है। करीब पांच मरीज यूपी से देहरादून स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए पहुंचे, देहरादून के विभिन्न अस्पतालों में इस वक्त 11 मरीजों का उपचार चल रहा है ।
बीमारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य भर के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है, देहरादून में अस्पतालों से अलग से स्वाइन फ्लू वार्ड बनाकर इलाज करने के लिए कहा गया है । देहरादून में अब स्वाइन फ्लू की जांच की भी व्यवस्था है, पहले सैंपल दिल्ली भिजवाने पड़ते थे ।
Mirror News