उत्तराखंड : 7 जनवरी को आयोजित होगा विधानसभा का विशेष सत्र, सभी विधायकों को भेजी जानकारी
उत्तराखंड में 7 जनवरी को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है, सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है और विधानसभा सचिवालय की ओर से सभी विधायकों को इस संबंध में जानकारी भी उपलब्ध करा दी गई है। विशेष सत्र सुबह 11 बजे से होगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यह विशेष सत्र आहूत किया है।
केंद्र सरकार ने हाल ही में एससी व एसटी के लिए आरक्षण की अवधि को 10 साल और बढ़ाने का प्रस्ताव संसद से पास किया है, चूंकि संविधान में 10 साल के आरक्षण की अवधि 25 जनवरी 2020 को समाप्त हो रही है, इसलिए इस तिथि से पूर्व देश की सभी विधानसभाओं से प्रस्ताव पारित करके भेजे जाने जरूरी हैं, उसके बाद ही राष्ट्रपति प्रस्ताव को मंजूरी दे सकते हैं। इसी कारण उत्तराखंड में भी विशेष सत्र बुलाया जा रहा है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)