निशंक की बेटी बनी सेना अधिकारी, पढ़िए इस मौके पर निशंक ने क्या कहा
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयसी निशंक सेना की चिकित्सा कोर में कर्नल बन गई हैंं, शनिवार को लखनऊ में हुई पासिंग आउट परेड के बाद श्रेयसी निशंक ने यह मुकाम हासिल किया। इस मौके पर खुद रमेश पोखरियाल निशंक मौजूद थे और उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी!
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ” आज का दिन मेरे लिए अत्यंत गौरवशाली है क्योंकि आज बेटी श्रेयशी निशंक ने विधिवत सेना में आर्मी मेडिकल सर्विसेज के MOBC 2024 कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है । उत्तराखण्ड वीर भूमि रही है, जहां हर परिवार से औसतन एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करता है। “
आगे उन्होंने लिखा की ” मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी बेटी ने उत्तराखण्ड की उच्च परंपरा को जीवित रखने में योगदान दिया है। मैं प्रदेश और देश की सभी बेटियों को आह्वान करना चाहता हूं कि उन्हें सेना को बतौर कैरियर चुनकर उत्तराखण्ड और देश को गौरान्वित करना चाहिए। ”
Mirror News