टिहरी झील से सी-प्लेन उड़ाने की तैयारी पूरी, ऐसी देश की पहली झील होगी ये
उत्तराखंड की टिहरी झील में जल्द ही सी-प्लेन उतर सकेगा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की मौजूदगी में उड़ान योजना के अंतर्गत टिहरी झील में सी-प्लेन उतारने और यहां से उड़ाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और राज्य सरकार के बीच एमओयू साइन किया गया है। पिथौरागढ़ की हवाई पट्टी से उड़ानों के संचालन के लिए सीएनएस-एटीएम के बीच भी एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
इसके बाद जल्द ही टिहरी झील भारत की पहली झील बन जाएगी जहां से सी-प्लेन का संचालन होगा, बहुत जल्द ये संचालन शुरू करने की कोशिश की जा रही है । इस योजना के लिए राज्य सरकार, नागरिक उड्डयन विभाग को कोटी में ढाई एकड़ जमीन पहले ही उपलब्ध करवा चुकी है, साथ ही राज्य कैबिनेट बैठक में सी प्लेन के ईंधन पर वैट 20 से घटाकर 10 फीसदी करने का निर्णय लिया जा चुका है। इस संचालन के बाद राज्य के पर्यटन को एक नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद की जा रही है।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)