हरिद्वार में बड़ा घोटाला सामने आने से मचा हड़कंप, पढ़कर दातों तले उंगली दबा लेंगे आप
हरिद्वार में एक ऐसा घोटाला सामने आया है जिसके बारे में पढ़कर आप दांतो तले उंगली दबा लेंगे, अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के कारण किस तरह से जरूरतमंदों का पैसा कुछ ऐसे लोगों को मिल रहा है जो इस लाभ के लिए लायक भी नहीं हैं। इस घोटाले के सामने आने के बाद हरिद्वार प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, अधिकारियों को समझ में नहीं आ रहा कि वो इतनी बड़ी गलती को किस तरह दबाएं।
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में समाज कल्याण विभाग द्वारा 60 साल से कम उम्र के लोगों को वृद्धावस्था पेंशन बांटे जाने का मामला सामने आया है, एसडीएम की ओर से कुछ शिकायतें मिलने के बाद जब वृद्धावस्था पेंशन के मामले में जांच की गई तो प्राथमिक तौर पर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। सुल्तानपुर क्षेत्र में अभी तक 400 पेंशन धारकों की जांच की गई है, इनमें से डेढ़ सौ पेंशन धारक 60 साल से कम उम्र के पाए गये हैं, कई लाभार्थी तो युवावस्था में हैं, इसके अलावा कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहां पति-पत्नी दोनों ही पेंशन ले रहे हैं।
तहसील प्रशासन अब अपात्र लोगों की पेंशन बंद करवाने और इन लोगों को अभी तक मिली पेंशन की रिकवरी करने की तैयारी कर रहा है, हालांकि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होगी यह अभी साफ नहीं है। वही तहसील प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद यह एक बड़े घोटाले के रूप में सामने आ सकता है क्योंकि अपात्र लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। हरिद्वार जिले में समाज कल्याण विभाग पहले भी छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर सुर्खियों में आ चुका है, उसके बाद अब वृद्धावस्था पेंशन में इतने बड़े स्तर पर लापरवाही और घोटाले का सामने आना विभाग की छवि पर सवालिया निशान लगा रहा है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)