Uttarakhand पुलिस ने किया चालान तो ऐसे लिया बदला, आपने कभी सोचा भी नहीं होगा
पुलिस ने बिजली विभाग के दो अधिकारियों का सड़क पर यातायात के नियम नहीं मानने पर चालान कर दिया, गुस्साए अधिकारियों ने शहर में आधे कार्यालयों की बिजली काट दी, दोनों अधिकारियों को बिजली विभाग ने निलंबित कर दिया है। ऐसी घटना शायद आपने पहले नहीं सुनी होगी, लेकिन ऐसी घटना हुई है उत्तराखंड में, आगे पढ़ें पूरी खबर….
ये घटना रुद्रप्रयाग की है, यहां ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों ने बिजली विभाग के दो अभियंताओं का ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर चालान काटा, इसके बाद गुस्साये अभियंताओं ने पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग, कोतवाली रुद्रप्रयाग तथा जिला सत्र एवं जनपद न्यायाधीश के आवास की बिजली काट दी। इसके बाद शहर में हड़कंप मच गया, पुलिस में बिजली विभाग के दोनों अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, बिजली विभाग ने भी दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। ये घटना पूरे रुद्रप्रयाग शहर में काफी चर्चित हो रही है, बताया जा रहा है कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दो इंजिनियरों की कारस्थानी के बारे में बताया, तब जाकर दोनों को निलंबित किया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)