तेंदुए से लड़कर भाई को बचाने वाली राखी को मिला वीरता पुरस्कार, पीएम मोदी से भी मुलाकात की
उत्तराखंड के पौड़ी जिले की ग्राम देव कुंडई निवासी 11 वर्षीय राखी रावत को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से नवाजा गया है, वीरता पुरस्कारों की श्रेणी में राखी को मार्कंडेय पुरस्कार से नवाजा गया, ये पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया, अक्टुबर 2019 में राखी अपने चार साल के भाई राघव और मां के साथ खेत से वापस आ रही थी तभी उसके भाई पर तेंदुएं ने हमला कर दिया, राखी ने अपने भाई को बचाने के लिए उसे गोद में दबोच लिया और खुद तेंदुए के हमले से बुरी तरह से घायल हो गई। कुछ दिनों तक इसके बाद राखी का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चला। शुक्रवार को राखी और दूसरे बहादुरी पुरस्कार प्राप्त बच्चों ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की।
बच्चों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जीवन में उपलब्धियां हासिल करने के बाद हमें अहंकार नहीं करना चाहिए,बल्कि नए -नए लक्ष्यों को हासिल करने के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप जैसे बच्चों के भीतर छीपी प्रतिभा को निखारने के लिए इन पुरस्कारों के दायरे को बढाया गया है। उन्होंने कहा कि इन पुरस्कारों से देश के और बच्चों को भी जीवन में अच्छे कार्यों को करने की प्रेरणा मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि हमें अपने देश के पुलिस जवानों के प्रति आदर और सम्मान का भाव रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के शहीदों पर गर्व होना चाहिए। पीएम ने बच्चों को लाल किले मे बने संग्रहालय में जाने के लिए भी कहा । अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)