उत्तराखंड : भारी बारिश के कारण तीन घरों में मातम, तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत
उत्तराखंड में सोमवार देर रात से कुछ जगहों पर बारिश होने के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ, मंगलवार तड़के तक बारिश के कारण हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून जैसी जगहों पर कहीं-कहीं वॉटर लॉगिंग देखी गई तो कुछ जगहों पर घरों में पानी भर गया, वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सड़क पर मलबा आने के कारण मंगलवार दिन में करीब 5 घंटे तक बंद रहा।
इस सबके बीच कोटद्वार में एक दर्दनाक घटना हो गई, बारिश से पनियाली समेत तमाम बरसाती गदेरे और नदियां उफान पर बहने लगी। आमपड़ाव, जौनपुर होते हुए बाढ़ का पानी जैसे ही काशीरामपुर कौड़िया पहुंचा, वहां बाढ़ का पानी और मलबा लोगों के घरों में जा घुसा। इस कारण लोग अपने घरों से सामान निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे, इसी आपाधापी में एक घर से सामान निकालते हुए तीन लोगों की तब मौत हो गई जब घर के अंदर भरे पानी में करंट फैल गया। तीनो की उम्र 25 से 30 साल के बीच में थी और तीनों अलग-अलग परिवारों से ताल्लुक रखते थे । इस घटना से जहां एक ओर इलाके में शोक फैल गया वहीं कुछ लोग आक्रोशित भी हो गए, लोगों का कहना था कि जिला प्रशासन की ओर से यहां-वहां फैली बिजली की तारों को ठीक नहीं किया गया है और वही पनियाली नाले में बाढ़ सुरक्षा कार्य में भी लापरवाही बरती गई है।
वहीं मॉनसून ने उत्तराखंड को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया है, विभिन्न इलाकों में मॉनसून अब धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है, मौसम विभाग की ओर से विभिन्न इलाकों के लिए अगले 24 घंटे के लिए चेतावनी जारी की है । मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसकी रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है । इसको देखते हुए देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंहनगर जिलों में आपदा राहत प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है और लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की जा रही है ।
बुधवार को नैनीताल, चंपावत, टिहरी और पौड़ी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। सभी डीएम और आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 4 और 5 जुलाई को भी राज्य के लगभग सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है । मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान को देखते हुए सभी जिला प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )