पांच साल में सभी के अकाउंट में सीधे 3 लाख 60 हजार दिए जाएंगे – राहुल गांधी
उत्तराखंड में राजनीतिक पारा अपने शबाब पर है, तमाम राजनीतिक दलों के नेता यहां चुनाव प्रचार कर रहे हैं। शनिवार को जहां उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली की, वहीं रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बसपा प्रमुख मायावती यहां चुनावी रैली के लिए पहुंचे।
पौड़ी, अल्मोड़ा और हरिद्वार जिले में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के हर वादे झूठे निकले हैं, कहा कि कांग्रेस ने देश से गरीबी पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य रखा है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी का 15 लाख रुपये देने का वादा झूठा निकला है, वहीं कांग्रेस 12 हजार से कम आमदनी वाले गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना देगी। पांच साल में सभी के अकाउंट में सीधे 3 लाख 60 हजार दिए जाएंगे।
राहुल ने कहा कि चौकीदार सिर्फ अमीरों की चौकसी करता है, गरीबों की चौकीदारी नहीं होती। कहा कि यही चौकीदार देश के 15 अमीरों की चौकीदारी कर रहा है और उन्हें फायदा पहुंचा रहा है। राहुल ने कहा चुनाव जीते ही 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें । )
Mirror News