उत्तर भारत का प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेला अनिश्चितकाल तक स्थगित, कोरोना के चलते लिया फैसला
भारत नेपाल बॉर्डर चंपावत जिले में स्थिति ऊत्तर भारत का माँ पूर्णागिरि मेला उत्तराखंड शासन के निर्देशों पर कोरोना के मद्देनजर चंपावत जिले के प्रशासन ने तीन माह का लगने वाला माँ पूर्णागिरि मेला तत्काल प्रभाव से अनिश्चिकाल तक बन्द करवा दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर यूपी के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को एडवायजरी जारी कर मेला स्थगित करने की जानकारी दी जाएगी। चंपावत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रद्धालु नेपाल से भी आते हैं और वहां जाते हैं, ज्यादा भीड़ की स्क्रिनिंग में आ रही परेशानी को लेकर यह कदम लिया गया है।
उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध माँ पूर्णागिरि बावन शक्ति पीठो में एक है, ये मंदिर चम्पावत जिले के टनकपुर में स्थित है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)