Skip to Content

प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की ड्रोन के जरिए समीक्षा की, राज्य सरकार को दिया ये महत्वपूर्ण निर्देश

प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की ड्रोन के जरिए समीक्षा की, राज्य सरकार को दिया ये महत्वपूर्ण निर्देश

Closed
by June 10, 2020 News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रोन के जरिए दिल्ली में अपने कार्यालय से केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की, पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर बताया कि केदारनाथ के पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। यहां के पुनर्विकास में इस बात पर जोर है कि वो इको-फ्रेंडली हो और तीर्थयात्रियों के साथ ही पर्यटकों के लिए भी सुविधाजनक हो।

पीएम मोदी ने कहा कि केदारनाथ में पुनर्विकास के अलावा रामबन से लेकर केदारनाथ तक अन्य हेरिटेज सेंटर विकसित करने पर भी चर्चा हुई । ब्रह्म कमल वाटिका समेत दूसरी जगहों के विकास पर भी विचार-विमर्श किया गया। इन प्रयासों से जहां हमारा सांस्कृतिक जुड़ाव गहरा होगा, वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्य सरकार के दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे, प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को निर्देश दिए कि वर्तमान हालातों को देखते हुए और स्थगित चारधाम यात्रा को देखते हुए अभी वक्त है कि सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे कोविड-19 स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए पुनर्निर्माण कार्यों का बचा हुआ काम पूरा करवा लिया जाए, क्योंकि वर्तमान हालात में केदारनाथ और बद्रीनाथ में चार धाम यात्रा शुरू नहीं होने के कारण किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया गया है कि 31 दिसंबर तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएंगे, सरस्वती घाट का कार्य 30 जून तक पूर्ण हो जाएगा। भैरव मन्दिर के रास्ते पर पुल निर्माण कार्य डेडलाइन से पहले पूरा हो चुका है। तीर्थ पुरोहितों को रहने के लिए 5 ब्लाॅको में घर बनाऐ जा रहे हैं, 2 ब्लॉक तैयार हो चुके हैं, शेष कार्य सितंबर तक पूर्ण होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा रामबाड़ा से केदारनाथ तक छोटे-छोटे पैच को श्री केदारनाथ की स्मृतियों से जोड़ने तथा गुफाओं को सुनियोजित तरीके से बनाने के निर्देश मिले हैं। इससे श्रद्धालुओं को श्री केदारनाथ के दर्शन के साथ ही यहां के धार्मिक एवं पारंपरिक महत्व के बारे में भी जानकारी मिलेगी। प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री की ओर से बताया गया कि केदारनाथ में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए राज्य को लगभग 200 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी, राज्य के लोगों के लिए सीमित संख्या में भगवान केदारनाथ एवं बदरीनाथ जी के दर्शन के लिए अनुमति दी गई है और मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media