Uttarakhand ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, पहाड़ में ऐसी घटना से इलाके में दहशत
उत्तराखंड में पहाड़ों में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, यहां पिथौरागढ़ ( Pithoragarh ) जिले के बेरीनाग में एक ग्राम प्रधान को गांव के ही युवक ने बंदूक से गोली मार दी। ग्राम प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई, आरोपित युवक मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पकड़ लिया गया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, राजस्व पुलिस, रेगुलर पुलिस और इलाके के एसडीएम सभी ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।
दरअसल बीती रात बेरीनाग के वानड़ी ग्राम पंचायत के माछीखेत में ग्राम प्रधान पुष्कर सिह डांगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव के ही किसी युवक ने ये अपराध किया है, जिससे गांव में दहशत और डर का महौल ब्याप्त है, राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव वालों ने बताया कि बीती रात ग्राम प्रधान पुष्कर सिह डांगी पुत्र जगत सिहं को गांव के ही नीरज पुत्र भोपाल सिंंह ने गोली मार दी, किस बात को लेकर ये हादसा हुआ, इस मामले की वजह पता नही चल पायी है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ग्राम प्रधान के बड़े भाई के घर से बंदूक चुरा कर ले गया था, देर रात आरोपी युवक ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, बेरीनाग से एसडीएम, राजस्व पुलिस और रेगुलर पुलिस मौके पर पहुंचकर इस घटना की जांच कर रहे हैं। पहाड़ों में इस तरह की घटनाएं कम ही देखने को मिलती हैं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। राजस्व पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी युवक गांव से फरार हो गया था, आरोपी युवक की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गंगोलीहाट से देवेंद्र बिनवाल
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)