उत्तराखंड में बनी ये चीज पनडुब्बी की आंख बन समुद्र में पाकिस्तान और चीन की हरकतों पर रखेगी नजर
उत्तराखंड में अब उस यंत्र का निर्माण होने जा रहा है जिसकी मदद से समुद्र में गश्त करती भारतीय नौसेना की पनडुब्बी चीन और पाकिस्तान की हरकतों पर नजर रख पाएंगी, इस यंत्र को पेरिस्कोप कहते हैं और यह पनडुब्बी के ऊपर लगा होता है । जो समुद्र के नीचे मौजूद पनडुब्बी से समुद्र की सतह पर ऊपर निकल कर दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखता है।
इस यंत्र की मदद से भारतीय पनडुब्बी समुद्र में चीन और पाकिस्तान के सैन्य और असैन्य जहाजों पर नजर रख पाएगी। अभी तक सभी भारतीय पनडुब्बियों के लिए यह यंत्र विदेश से आयात किया जाता है।
रविवार को इसके लिए डीआरडीओ के यंत्र अनुसंधान एवं विकास अनुसंधान देहरादून में ओपट्रोनिक मस्ट इंटीग्रेसन बे का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) की महानिदेशक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन सिस्टम्स) जे मंजुला ने किया।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)