Uttarakhand स्कूल खुले लेकिन यहां 80 टीचर निकले कोरोना संक्रमित, अधिकारियों में मचा हड़कंप
उत्तराखंड में स्कूल खुले लेकिन इस सब के बीच एक जिले में करीब 80 शिक्षकों के कोरोनावायरस संक्रमित आने से हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने संबंधित स्कूलों को बंद करवा दिया है और अगले 5 दिन तक स्कूलों को सैनिटाइज करने के आदेश दिए हैं। वही कोरोनावायरस शिक्षक शिक्षिकाओं को इलाज के लिए कोविड सेंटरों में भर्ती करवाया गया है।
उत्तराखंड में पौड़ी में 70 से 80 शिक्षक-शिक्षिकाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। कोरोनावायरस संक्रमित शिक्षक-शिक्षिकाएं चार विकास खंडों में पाए गए। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने खंड शिक्षा अधिकारी पौड़ी ,कोट ख़िरसू व पावों को पत्र लिखकर कोरोना पॉजिटिव शिक्षकों को कोविड-19 के चलते छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आइसोलेट करने को कहा है। इसके अलावा विद्यालयों को बंद कर समस्त विद्यालयों को सैनिटाइज करने के दिए गए निर्देश। 5 दिनों तक चारों विकास खंडों के विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिये गये हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)