उत्तराखंड : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख घोषित, राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है, हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी 12 जिलों में 66 हजार से ज्यादा पदों पर चुनाव संपन्न कराए जाएंगे, चुनाव छह अक्टूबर से तीन चरणों में कराए जाएंगे। राज्य में तुरंत प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
पहले चरण का चुनाव छह अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 11 अक्टूबर और तीसरे चरण का चुनाव 16 अक्टूबर को होगा। वहीं तीनों चरणों के चुनाव परिणाम 21 अक्टूबर को जारी होंगे।
महत्वपूर्ण दिन
नामांकन तिथि- 20 सितंबर से 24 सितंबर
नामाकंन दाखिल करने की तिथि- 25 सितंबर से 27 सितंबर
नाम वापस लेने की तिथि- 28 सितंबर
निर्वाचन चिह्न आवंटन की तिथि- पहला चरण: 29 सितंबर, दूसरा चरण: 4 अक्टूबर और तीसरा चरण: 9 अक्टूबर।
चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही राज्य के प्रमुख दलों कांग्रेस और बीजेपी में हलचल तेज हो गई है, दोनों ही दल विभिन्न चरणों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव की हलचल से मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम आपको तरोताजा रखेगा। चुनाव से जुड़ी हर खबर हम आप तक पहुंचाएंगे।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)