Uttarakhand : सभी जिला अस्पतालों में लगेगी ऑक्सीजन पाइपलाइन, पंचायतों के लिए भी अच्छी खबर
इंडिया कोविड-19 इमरजेन्सी रेस्पोंस एंड हेल्थ प्रिपेरेडनेस फाईनेंसियल पैकेज के अंतर्गत 13 जिला चिकित्सालयों/उपजिला चिकित्सालयों में आक्सीजन सप्लाई पाईप लाईन के निर्माण कार्य के लिए कुल 578.34 लाख रूपये की राशि अनुमन्य की गई है। यह जानकारी देते हुए मिशन निदेशक, एनएचएम युगल किशोर पंत ने बताया कि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर, चमोली के लिए 30.29 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा 36.89 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय रुद्रपुर उधम सिंह नगर 94.17 लाख रूपये, बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल 34.49 लाख रूपये, श्री जगद्गुरु शंकराचार्य माधवाश्रम राजकीय जिला चिकित्सालय कोटेश्वर रुद्रप्रयाग 76.44 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय बागेश्वर 22.83 लाख रूपये, राजकीय बेस चिकित्सालय हल्द्वानी 53.07 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी 51.77 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय हरिद्वार 15 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ 30.80 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय चंपावत 41.60 लाख रूपये, बेस चिकित्सालय कोटद्वार 58.73 लाख रूपये और जिला चिकित्सालय पौङी के लिए 32.26 लाख रूपये की राशि अनुमोदित की गई है। उक्त धनराशि विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित है।
15 वें वित्त आयेाग की संस्तुतियों के क्रम में प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों को प्राथमिक अनुदान के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 की प्रथम किश्त में 143.50 करोड़ रूपए की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। आज सचिव वित्त अमित सिंह नेगी द्वारा इसका शासनादेश जारी किया गया है। इसमें राज्य के समस्त जिला पंचायतों को 21 करोड़ 52 लाख 50 हजार रूपए, क्षेत्र पंचायतों को 14 करोड़ 35 लाख रूपए, समस्त ग्राम पंचायतों को 107 करोड़ 62 लाख 50 हजार रूपए की धनराशि अवमुक्त की गई है।
इससे पूर्व चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर राज्य सरकार द्वारा सभी जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत को वित्तीय वर्ष 2020-21 की मासिक किश्तों की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। इसके तहत राज्य की समस्त जिला पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2020-21 की तृतीय व चतुर्थ मासिक किश्त (माह-जून व जुलाई) के लिए 28 करोड़ 43 लाख 22 हजार रूपए की धनराशि अवुमक्त की गई है। राज्य की समस्त क्षेत्र पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2020-21 की चतुर्थ मासिक किश्त (माह- जुलाई) के लिए 07 करोड़ 23 लाख 78 हजार रूपए की धनराशि अवुमक्त की गई है। राज्य की समस्त ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2020-21 की चतुर्थ मासिक किश्त (माह- जुलाई) के लिए 09 करोड़ 65 लाख 12 हजार रूपए की धनराशि अवुमक्त की गई है। राज्य की समस्त नगर निगमों को वित्तीय वर्ष 2020-21 की चतुर्थ मासिक किश्त (माह- जुलाई) के लिए 22 करोड़ 10 लाख 97 हजार रूपए की धनराशि अवुमक्त की गई है। राज्य की समस्त नगर पालिकाओं को वित्तीय वर्ष 2020-21 की चतुर्थ मासिक किश्त (माह- जुलाई) के लिए 22 करोड़ 11 लाख 99 हजार रूपए की धनराशि अवुमक्त की गई है। राज्य की समस्त नगर पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2020-21 की चतुर्थ मासिक किश्त (माह- जुलाई) के लिए 05 करोड़ 35 लाख 17 हजार रूपए की धनराशि अवुमक्त की गई है। राज्य के तीन गैर निर्वाचित निकायों को वित्तीय वर्ष 2020-21 की चतुर्थ मासिक किश्त (माह- जुलाई) के लिए 17 लाख 17 हजार रूपए की धनराशि अवुमक्त की गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)