Skip to Content

नैनीताल देश के खतरनाक 38 जिलों में शामिल, कोरोना पर केंद्र की टीम ने उत्तराखंड का दौरा किया

नैनीताल देश के खतरनाक 38 जिलों में शामिल, कोरोना पर केंद्र की टीम ने उत्तराखंड का दौरा किया

Closed
by June 8, 2020 News

नैनीताल देश के उन 38 खतरनाक जिलों में शामिल है जहां कोरोनावायरस केस मिलने के लिहाज से संवेदनशील स्थिति है, केंद्र सरकार की एक टीम ने उत्तराखंड के कई शहरों और जिलों का दौरा किया है राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति और इसके संक्रमण को दूर रखने और इसका इलाज करने की स्थिति का जायजा लेने के साथ साथ राज्य के अधिकारियों से उनकी बातचीत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव ने देश के 38 संवेदनशील जिलों के जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की, इस बैठक के दौरान नैनीताल में केंद्रीय टीम के साथ साथ नैनीताल के जिलाधिकारी भी मौजूद थे। सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार प्रीति सुदान ने इस दौरान भारत के जिलों में बढ़ रहे कोरोना पाॅजिटीव केसों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना केस बढ़ने वाले 38 जनपदों में नैनीताल जनपद भी है। उन्होंने कहा की शहरों में घनी आबादी होती है व शहरीय क्षेत्रों से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी आबादी होती है इसलिए घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण, नगर निकायों की टीम सघन सर्वलांस कर चिकित्सा स्वास्थ्य परीक्षण करें। उन्होेंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कोरोना जांच करें तथा किसी भी प्रकार के लक्षण प्राप्त होने पर तुरन्त कोविड केयर सेन्टर में रखेे जाये तांकि संक्रमण फैलने से बचा जा सके। 

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी सविन बंसल के साथ संयुक्त सचिव वाणिज्यिक विभाग भारत सरकार निधिमणी त्रिपाठी भी मौजूद थीं। जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि जनपद में 321 कोरोना पाॅजिटीव मरीज आये है जिसमें से जनपद नैनीताल के 178, अल्मोड़ा के 64, बागेश्वर के 75 व पौड़ी जिले के 04 पाॅजिटिव है। सीसीसी मोती नगर से 82 मरीज क्वारंटाइन अवधि पूर्व कर डिस्चार्ज किये गये। उन्होने बताया कोरोना पाॅजिटिव अधिकतर महाराष्ट्र, गुजरात, गुडगांव, दिल्ली से आये प्रवासी है। बंसल ने बताया कि जनपद नैनीताल का हल्द्वानी गेट-वे ऑफ कुमाऊॅ है जनपद नैनीताल के साथ ही पहाड़ी जनपदों के लोग यही से गुजरते है, रेल वाहनों का आगमन हल्द्वानी में ही होता है सभी जनपदों के प्रवासियों की स्केनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण, स्टेजिंग ऐरिया में जांच की जाती है संदिग्धों को हल्द्वानी में ही क्वारंटाइन किया जाता है व कोरोना जांच की जाती है इसीलिए जनपद नैनीताल में कोरोना पाॅजिटिव केस बढे है। बंसल ने बताया कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय को कोविड चिकित्सालय के रूप में विकसित किया गया है जिसमें 500 बेड तैयार किये गये है 137 बेड आई.सी.यू, 285 बेड आइसोलेशन, 35 वेंटिलेटर बेड तैयार किये गये है साथ ही जनपद के अन्य चिकित्सालय भी सुदृढ किये गये है तथा बेड़ संख्यां भी बढाये गये है। उन्होंने कहा कि जनपद में 36 कोरोना केयर सेन्टर बनाये गये। जनपदों प्रवासियों के सर्वलांस, स्केनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं होम-संस्थागत क्वारंटाइन व्यक्तियों पर नजर रखने व क्वारंटीन प्रोटोकाॅल अनुपालन हेतु 27 आई.डी.एस.पी टीमें,184 सीआरटी, 84 बीआरटी व 30 आरआरटी टीमें लगाई गई है। इसके उपरान्त कोविड केयर सेन्टरो / चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आयी सयुक्त सचिव वाणिज्यिक भारत सरकार निधिमणी त्रिपाठी की टीम ने कोरोना चिकित्सालय एसटीएच का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दरअसल जनपद में कोविड केयर सेन्टरोंं की व्यवस्थाओंं का जायजा लेने हेतु भारत सरकार मेे संयुक्त सचिव वाणिज्यिक विभाग निधिमणी त्रिपाठी के नेतृत्व मे उपनिदेशक एनसीडीसी डा0 निशांत कुमार, उपनिदेशक एनसीसी डा0 प्रनय वर्मा की तीन स्तरीय टीम रविवार को जनपद नैनीताल पहुंंची। टीम द्वारा मोतीनगर में स्थापित कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया व वहां पर रखे गये कोरोना पाॅजेटिव मरीजों से सोशल डिस्टैसिंग बनाते हुये संवाद कर स्वास्थ्य सुविधायें, भोजन व्यवस्था व सफाई आदि की विस्तृत जानकारियां ली, निरीक्षण दौरान संयुक्त सचिव ने कोविड केयर सेन्टर की सभी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुये मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होने कोविड केयर सेन्टर मे रखे गये कोरोना मरीजों को योगा, मेडिटेशन कराने  साथ ही उनकी प्रतिदिन काउन्सिलिंग करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। उन्होने भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी होने वाली कोविड 19 गाइड लाईन का अनुपालन करते हुये सोशल डिस्टैसिंग मास्क तथा सेनिटाइजेशन प्रयोग के लिए लोगो को प्रेरित करने के लिए भी कहा। 

आगे देखिए तस्वीरें….

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media