Nainital जिले में शादी समारोह, बेंकट हॉल, कम्यूनिटी हॉल के लिए नियम जारी, नहीं मानने पर होगी कड़ी कार्रवाई
नैनीताल जिले में शादी समारोह, बैंकट हाॅल, कम्यूनिटी हाॅल, को आवश्यक प्रतिबन्धों के साथ खोलने के निर्देश जिलाधिकारी की ओर से दे दिये गये हैं। जिले के डीएम सविन बंसल ने बताया किसी व्यक्तिगत, पारिवारिक समारोह के आयोजन में अधिकतम 50 व्यक्तियो को सम्मिलित किया जा सकेगा, परन्तु जिस स्थान पर आयोजन प्रस्तावित है उस स्थान पर सामाजिक दूरी के सिद्धान्त के अनुपालन, सैनिटाइजेशन, मास्क का प्रयोग के साथ ही वैंकेट हाल, कम्यूनिटी हाॅल में विवाह समारोह में आने वाले व्यक्तियो की थर्मल स्केनिंग भी अनिवार्य होगी।
उन्होने कहा कि विवाह समारोह हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से अनुमति अनिवार्य होगी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अतिथियो की सूची अनुमति आवेदन के साथ संलग्न की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित होगा, उस स्थान के प्रभारी तथा अनुमति प्राप्तकर्ता द्वारा भारत सरकार, राज्य सरकार द्वारा समय-समय निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। उन्होने बताया कार्यक्रम आयोजन की अनुमति आवश्यक प्रतिबन्धों के साथ दी जायेगी। बंसल ने कहा कि आदेशों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 व महामारी अधिनियम 1897 के प्रावधानो के साथ ही आईपीसी की धाराओें के अधीन भी दण्डनीय होगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)