मीनल कर्णवाल और अभिनव ने कर दिखाया, असफलता के रास्ते पहुंचे सफलता की मंजिल तक
देहरादून निवासी 24 वर्षीय मीनल कर्णवाल ने UPSC की परीक्षा में 35वीं रैंक हासिल की है। देहरादून के करनपुर क्षेत्र के बंगाली लाईब्रेरी मोहल्ले में रहने वाली मीनल कर्णवाल ने बारहवीं कक्षा तक सेंट जोसफ में पढ़ाई की है । UPSC परीक्षा में पहली और दूसरी कोशिश में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरी बार में उन्होंने देश में 35वीं रैंक हासिल कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया।
ऐसी ही कहानी है दून निवासी अभिनव शाह की, उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपीएससी में 222वीं रैंक हासिल कर परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मूल रूप से उत्तरकाशी के बड़ेथी गांव निवासी अभिनव का परिवार मोहकमपुर के राजेश्वरीपुरम, एकता कॉलोनी में रहता है। अभिनव को आइएएस कैडर मिलने का पूरा भरोसा है।
इन दोनों की खास बात ये है कि दोनों को पहले दो प्रयास में असफलता झेलनी पड़ी, लेकिन दोनों ने हार नहीं मानी, और अपने और अपने परिवार के सपने को पूरा किया।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें । )
Mirror News