Skip to Content

Uttarakhand तस्वीरें, कश्मीर में शहीद उत्तराखंड के एवरेस्ट विजेता सुबेदार पंचतत्व में विलीन, पूरा इलाका सलामी देने पहुंचा

Uttarakhand तस्वीरें, कश्मीर में शहीद उत्तराखंड के एवरेस्ट विजेता सुबेदार पंचतत्व में विलीन, पूरा इलाका सलामी देने पहुंचा

Closed
by June 14, 2020 News

कश्मीर में शहीद उत्तराखंड के नैनीताल जिले के सुबेदार यमुना प्रसाद पनेरू का शव रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। यमुना प्रसाद सिक्स कुमाऊं रेजीमेंट में सुबेदार पद पर कायम थे और कुछ सालों पहले उन्होंने एवरेस्ट पर भी चढ़ाई की थी।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में एक बचाव अभियान के दौरान यमुना प्रसाद पनेरू अपने साथी को बचाते हुए शहीद हो गये थे, रविवार की सुबह चित्रशिला घाट रानीबाग में सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई व सलामी दी गई। इससे पूर्व सूबे के शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने शहीद के घर पहुचकर पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किये तथा श्रद्धांजलि दी। शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही प्रातः उसके घर पहुंचा तो शहीद की पत्नी, मां तथा बच्चे उसके पार्थिव शरीर से लिपटकर रोने लगे जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया । स्थानीय एवं गांव के लोगो ने शहीद सुबेदार यमुना प्रसाद के इस बलिदान को लेकर उन्हें नम आखाों से श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व आर्मी कैन्ट में शहीद को पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी दी गई । चित्रशिला घाट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत की ओर से परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने शहीद के शव पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने भी पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्दांजलि अर्पित की। पनेरू के शव को उनके सात वर्षीय पुत्र यश पनेरू तथा भाई भुवन पनेरू द्वारा मुखाग्नि दी गई। संस्कार के समय स्व0 पनेरू के भाई चन्द्र प्रकाश पनेरू मौजूद थे। शहीद के अन्तिम संस्कार में विधायक नवीन दुम्का, रामसिंह कैड़ा, सांसद प्रतिनिधि एवं जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, कर्नल अमित महोन, ले.कर्नल विजय आनन्द जोशी, विकास कुमावत, नायब सुबेदार आनन्द सिह, दिवंगत की माता माहेश्वरी देवी, पत्नी ममता,रघुवर जोशी,बहादुर नदगली,कृष्णानन्द जोशी, भुवन प्रसाद, मोहन सिह मेहरा, मोहन बिष्ट, डुगर मेहरा, मदन सिह, मुकेश परगंई, डा0 डीके पनेरू, आन सिह मटियाली, उपजिलाधिकारी विवेक राय के अलावा बडी संख्या में भूतपूर्व सैनिक एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।

उसके बाद अंतिम यात्रा रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट के लिए निकाली गई। इस दौरान राज्य सरकार के मंत्री यशपाल आर्य और अरविन्द पान्डे के साथ-साथ पूरे इलाके के लोग भी मौजूद थे। देखिए तस्वीरें….

दरअसल कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के रहने वाले सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरु देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे, वर्तमान में यमुना प्रसाद का परिवार हल्द्वानी के पास अर्जुनपुर गांव में रहता है, सिक्स कुमाऊं रेजीमेंट में सूबेदार के पद पर रहे यमुना प्रसाद पनेरु ने 2012 में एवरेस्ट फतह करते हुए तिरंगा लहराया था, परिवार में यमुना प्रसाद पनेरु की शहादत की खबर सुनकर उनके मूल ग्रह क्षेत्र ओखलकांडा और हाल निवास क्षेत्र में शोक की लहर है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media