Uttarakhand दिल्ली से कार में चले प्रवासी की उत्तराखंड सीमा में घुसते ही मौत, कोरोना जांच के लिए सेंपल लिये
दिल्ली से अपने घर आने के लिए टैक्सी में चला उत्तराखंड का एक प्रवासी राज्य की सीमा में घुसते ही मरा हुआ पाया गया, प्रवासी की पत्नी से मिली जानकारी के अनुसार उसे खांसी और बुखार की शिकायत थी, इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, व्यक्ति के शव से सैंपल लेकर उसे कोरोना जांच के लिए भेज दिया गया है और इस व्यक्ति का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार के धूरा धुनई, नाथूखाल पौखाल दुगड्डा ब्लॉक निवासी 45 वर्षीय भगवान सिंह पुत्र दयाल सिंह दिल्ली में कैलाश कॉलोनी के एक होटल में नौकरी करता था। बुधवार सुबह को वह टैक्सी बुक करवाकर अपने घर के लिए निकला। इस दौरान टैक्सी में भगवान सिंह और चालक ही मौजूद था। सुबह करीब 11 बजे वह कौड़िया चेक पोस्ट पर पहुंचे। कौड़िया चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें जांच कराने को कहा। टैक्सी चालक ने जब उसे जांच के लिए गाड़ी से उतरने के लिए कहा तो वह नहीं उठा और वह बेहोशी की हालत में था। जिस पर चालक ने वहां पर मौजूद पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दी।
इसके बाद पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, तुरंत उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति के घर का पता लगाने पर जब उसकी पत्नी से बात की गई तो पत्नी ने बताया कि फोन पर हुई बातचीत में व्यक्ति ने बताया था कि उसको तीन-चार दिन से खांसी और बुखार है, इसके बाद इस व्यक्ति के शव से कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं, कार के ड्राइवर को आइसोलेट कर उसे क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, इस घटना के बाद व्यक्ति के परिवार और गांव में शोक की लहर है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)